Menu
blogid : 1735 postid : 125

कांग्रेस कब रही देशभक्त ?

BEBASI
BEBASI
  • 282 Posts
  • 397 Comments

कांग्रेस को कभी भी अपनी करनी को देखने की फुर्सत नहीं मिली, यदि देखती तो आज का उसका बयां नहीं आता. कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में भी थी और केंद्र में भी थी. इतना बयानक हादसा हुआ और केंद्र सरकार ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, ऐसा संभव नहीं लगता. केन्र्द सरकार अर्थात राजीव गाँधी को साफ-साफ पता था और मिल बैठकर ही योजनाबद्ध तरीके से उसे सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए देश से सुरक्धित निकला गया. सबकुछ जान-बूझ कर बखेड़ा खड़ा करने से क्या फायदा. कुछ भी करिए लेकिन आदमी से बड़ा किसी को मत प्रदर्शित कीजये. कांग्रेस ने कब कितने ढंग का कार्य किया है. सभी जानते है. पूरा देश जनता है की हजारो आदमियों की जान से बढ़ कर राजीव नहीं थे. देश की जनता से ही थे, और देश की जनता को ही झुठलाने की कोसिस कांग्रेस को नहीं करना चाहिए था.

खली कह देने से नहीं देश भक्त कोई नहीं हो जाता, इसके लिए किसी व्यक्ति या दल की निष्ठा की जाच करने पर ही समझ में आता है. कांग्रेस ने सुरु से ही कभी न्याय का पक्ष न लेकर जवाहरलाल को प्रधानमंत्री बनाने से लेकर भोपाल गैस कांड के एंडरसन को भागने तक कोई अच्छा कार्य नहीं किया. आज देश में विकास का जो पिछड़ापन दिख रहा है वह कांग्रेस की ही देन है. कांग्रेस की निष्ठा किसी से छिपी नहीं है. अपने गिरेबान में झांक कर कांग्रेस को देखना चाहिए कि कितनी देशभक्त है. किसी दल के सत्ता में आने का मतलब यह नहीं है कि वह देशभक्त है.

एंडरसन को देश से बहार ससम्मान भेजने में पूरा-पूरा हाथ कांग्रेस सहित राजीव को था.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh