Menu
blogid : 1735 postid : 276

कुरैशी अपने गैर जिम्मेदाराना बयान पर कायम है तो उससे भारत को बात ही नहीं करनी चाहिए

BEBASI
BEBASI
  • 282 Posts
  • 397 Comments

पाक में तो सरकार ही तालिबान या आई एस आई ही अकेला रहे है भारत के एक अधिकारी की किसी  आतंकी गिरोह या गुट के सरगना से करने के मामले में पाक के विदेश मंत्री द्वारा दिए जाने वाला बयानभारतीय गृह सचिव जी.के. पिल्लै की तुलना मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद संबंधी अपने बयान यह साबित करता है की पाक की विदेश नीति आतंकी संघटन चला रहे है. पाक भी किसी विवाद को हल नहीं करना  रहा है. जैसा की बहुत बार साबित हो चूका है सभी प्रकार की आतंकी हमले आई एस आई प्रायोजित ही होते है. इन सभी का खर्च भी अमेरिका उठता है. न जाने कितने सबूतों ने इन दोनों देशों की राजनीती को खोला है और फिर अंतराष्ट्रीय समुदाय में बात चलते है समजौता या सुलह की.

अगर भारत के किसी एक आधिकारी ने आईएसआई ने शुरू से अंत तक मुंबई हमलों को नियंत्रित और निर्देशित किया था कह दिया तो उसकी तुलना एक आतंकी सरगना से करने का मतलब ही यही उठता है किसी तरह से वार्ता को रोकना है. पाक यदि भारत के साथ समझौता कर भी लेता है तो उसकी समस्याओ का हल हो जाएगा और एक शांत पाक की स्थापना हो जायेगी. पाक सबकुछ अमेरिकी इशारे पर ही कुछ करता है अपने आप करने की उसकी कोई भी योजना बनी ही नहीं. शांति स्थापित हो जाने पर अमेरिका की नीतियों में बदलाव आएगा और अमेरिका भी यह सभी मुद्दे जिन्दा रखना चाहता है.

पाक का विदेश मंत्री अगर अपने बयां पर डाटा हुआ है तो मै समझता हूँ की भारत को किसी प्रकार की कोई बात चीत नहीं करनी चाहिए. यदि किसी प्रकार का कोई हंगामा करता है भी तो मुह तोड़ जवाब देना ही मुनाशिब होगा. आतंक फलने की कोशिश को नाकाम कर घटी में शांति के लिए रोज़ी और रोटी के अवसर पैदा किये जाने चाहिए. हमें आपनी उर्जा को पाक से बात चीत की अपेक्षा साफ सुथरी चेतावनी देकर कार्यवाही करना चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh