Menu
blogid : 1735 postid : 291

सरकारे कर रही चोरी और डाल रही डकैती

BEBASI
BEBASI
  • 282 Posts
  • 397 Comments

जरा ध्यान से पढ़ें और सोंचे कितना अत्याचार कर रही है ये सरकारे. उत्तर प्रदेश सरकार को ही देख लो अपना ही टैक्स की खुद ही चोरी कर रही है. इस प्रदेश में पैसा देकर आप सभी तरह का कम करा सकते है. कही भी कोई मर जाए या किसी भी सरकारी संरचना का हनन हो कोई बात नहीं है. कानून वही है जो पैसा बोले. सवाल उठाते ही रहते है आवाज उठाने वाले को या तो इस संसार से उठा दिया जाता है या फिर किसी मुकदमे में फस कर हतास कर दिया जाता है. यानि जो कुछ भी सरकारी या घूसखोर कर रहा है उसे करने दो नहीं तो मरने या तवाह होने को तैयार रहे.

अब हम मूल मुद्दे की और चलते है. किसानो को उजड़ा जा रहा है उनकी जीविका ख़त्म कर बड़ों को दी जा रही है यानि कोई न कोई राजनेता इसमें शामिल है. प्रत्यछ या अप्रत्यक्ष रूप से साझी दारी की जा रही है. यानि किसी एक कंपनी को काम देकर उसे उपकृत किया जा रहा कई. कभी बिजली के नाम पर तो कभी किसी रोड आदि के नाम पर ये सरकारे जमीन और आधारभूत संरच्नौओ को बेंचा जा रहा है.

आप कभी भी कानपूर से लखनऊ जायेंगे तो भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाया गया रोड इतनी दयनीय स्थिति में है, कब ढह जाए कोई भरोसा नहीं और जाजमऊ का पुल तो भगवन ही मालिक है कब ढह कर कितनी जाने ले ले कोई ठिकाना ही नहीं. फिर भी यह सरकार इसका व्यापार कर रही है. ट्रक को ओवेर्लोडिंग कराये और पैसा लुटे. जगह – जगह पर आर  टी ओ के दलाल बैठे है और पैसा वसूल कर पंहुचा रहे है. राजमार्ग ख़राब हो रहे है, लोग दुर्घटना में मर रहे है, किन्तु सरकार को पैसा पहुच रहा है और सड़के गद्दों में बदल रही है. मैंने अपने आँखों से देखा है असरदार लोग और ट्रक वाले नहीं मर रहे है, जो मर रहे है वो बेचारे है, अपनी रोज़ी रोटी या अन्य काम में आने पर इन सड़कों पर जाने गवां रहे है. सरकार ने अब लूटने वालो को सहयोग में पुलिस भी दे रही है और लूट और दिन दहाड़े डकैती को बदने के आवाज में पुरस्क्रती करती रहती है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh